Realme 12x 5G Price, Specs | कीमत बस इतनी

Realme ने लांच किया अपना एक और शानदार फीचर्स वाला फोन Realme 12X 5G इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज अच्छी गुणवत्ता की कैमरा और भी बहुत कुछ मिलेगा इसमें जानिए क्या है ख़ास –

Realme 12x 5G Price, Specs | कीमत बस इतनी
www.apnaindiaexpress.com

Highlights

  • Realme 12x 5G की कीमत की शुरुआत ₹11,999 से हो रहा है।
  • Realme 12x 5G में आपको RAM: 4GB/6GB/8GB है।
  • Realme ने 50MP ProLight Camera दिया है।

Realme 12x 5G Specifications

Design: Realme ने इस बार इस फोन का डिजाइनिंग और भी ज्यादा आकर्षक किया है वैसे तो सभी फोन इसका अच्छा ही होता है। इसके बैक कैमरा को गोल सर्किल में रखा गया है और इसमें ही इसकी फ़्लैश लाइट भी है। इस फोन को तीन तरह के RAM वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है डिस्प्ले की लम्बाई भी काफी हद तक ठीक है।

Display: Realme ने इसमें 6.72-इंच की रिफ्रेश रेट 120Hz FHD+ Display के साथ और इसका रेजोलुशन 1080*2400 FHD+ है। इसमें आप वीडियो और गेमिंग का भरपूर फायदा ले सकते है इसकी लम्बी डिस्प्ले के साथ।

Camera: Realme अपना फोन कुछ अलग अलग और खास कारणों से अपना डिवाइस को मार्केट में चलाता रहता है और इसमें भी इसने 50MP ProLight Camera और 2MP Black&White Camera जिससे आपके फोटो को और भी ज्यादा स्मूथ मिल सकता है इसमें आप PHOTO, VIDEO, NIGHT, STREET, PRO, PANO, PORTRAIT, TIME-LAPSE, SLO-MO, TEXT SCANNER, 50M, TILT-SHIFT, MOVIE, DUAL-VIEW VIDEO ये सारे काम आसानी से कर सकते है। इतने सब के बाद सेल्फी के लिए इसमें 8MP In-display Selfie कैमरा भी मिलता है।

Processor: इस फोन के लिए इसमें Dimensity 6100+ 6nm 5G Chipset का सुपर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

RAM & Storage: Realme के इस फोन में आपको तीन तरह के RAM वेरिएंट मिलेंगे 4GB/6GB/8GB लेकिन इन सबको सिर्फ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है फिर भी ये फोन बिलकुल संदर है क्योकि ये फोन सभी के बजट में है।

Battery & Charger: इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलता है और इसे फ़ास्ट चार्ज के लिए इसमें 45W की चार्जिंग एडाप्टर भी मिलता है और इसकी बैटरी की 4880mAh(min) Battery Capacity है। चार्जिंग केबल Type-C के साथ तैयार किया गया है।

Network & Wireless: मुझे इस फ़ोन की सबसे ज्यादा खास लगा एक फीचर् जो है 5G + 5G Dual Mode इतने सस्ता में अब आप भी 5G का एन्जॉय कर पाएंगे। इसमें नए टेक्नोलॉजी के हिसाब से नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन भी सेट किया गया है जिससे ये फोन और भी ज्यादा चलने वाला है इसमें Wireless: 2.4GHz / 5GHz Wi-Fi, Support Wi-Fi 5, Wi-Fi 4 & 802.11a/b/g/n/ac, Support Bluetooth 5.3, Support SBC, AAC, APTX, APTX-HD, LDAC, LHDC, Bluetooth Audio Codec अब क्या चाहिए।

Realme 12x 5G Specs Overview

CategorySpecifications
BrandRealme
Model12x 5G
DisplaySize 6.72-inch, 120Hz FHD+ Display, Resolution: 1080*2400 FHD+
Camera50MP ProLight Camera, 2MP Black&White Camera, 8MP In-display Selfie
ProcessorMediatek Dimensity 6100+ 5G Chipset, CPU:6nm process, octa-core, Up to 2.2GHz, GPU: ARM G57 MC2
Memory & StorageRAM:4GB/6GB/8GB, ROM:128GB
Charging & Battery5000mAh, 45W Charging Adapter, USB Type-C Port
Celluar & Wireless5G + 5G Dual, 4G, 3G, 2G
SensorsGeomagnetic Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro-meter,
Acceleration Sensor
Fingerprint Sensor
Operating Systemrealme UI 5.0
Realme 12x

Conclusion

Realme ने इस फोन को काफी सस्ता कीमत पर लांच किया है जो सभी लोग कम कीमत पर उपलब्ध कराया है। Realme 12x 5G में आपको कई तरह के नए फीचर्स मिलता है और सबसे खास बात यह फोन इतना सस्ता होने के वावजूद 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा दे रही है अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है AMAZON से आर्डर करे।

ALSO READ: OnePlus Nord CE 4 5G | OnePlus ने फिर मचाया धमाल

OnePlus Nord CE 4 5G | OnePlus ने फिर मचाया धमाल

Rinku Kumar
Rinku Kumar

Rinku Kumar is a talented and aspiring blogger known for her captivating content and insightful perspectives. Born on March 20, 2002, in Janta West, Muzaffarpur, Bihar, Rinku discovered her passion for writing at an early age. Growing up in a world of ever-evolving digital media, she found herself drawn to the vast opportunities for self-expression and communication offered by the internet.

From a young age, Rinku exhibited a natural flair for storytelling and a keen interest in exploring diverse topics. She honed her writing skills through personal journals, school essays, and online platforms. As she delved deeper into the world of blogging, she realized its potential to not only entertain but also to inform, inspire, and connect with people worldwide.

Articles: 128

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *