Google जल्द ही लांच करने जा रहा है एक शानदार फोन Google Pixel 8A इसकी कीमत और फीचर्स आपका दिल जित लेगा इसकी लॉन्चिंग 14 मई 2024 को होने वाली है।
Highlights
- Google Pixel 8A की कीमत की शुरुआत 51,000 रूपए से होने वाला है।
- Google की इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सेल की सुपर क्लीन कैमरा दिया गया है।
- इस फोन को दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जायेगा।
Google Pixel 8A Price and Specifications
Design: Google की इस फोन का डिज़ाइन इसके पिछले मॉडल के आधार पर बनाया गया है इसके बैक में आपको दो तरह के कैमरा और एक फ़्लैश सेंसर मिलता है और इसके बाद आपको गूगल का ब्रांड लोगो G दिखाई देता है। इस फोन की डिस्प्ले की लम्बाई 6.1 इंच है और यह फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जो अपने कस्टमर को अपने तरफ आकर्षित करता है।
Display: Google Pixel 8A की फूल डिस्प्ले की साइज 6.1 इंच Actua display है इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है और यह डिस्प्ले फुल रेजोलुशन के साथ आने वाला है जिसमे आप वीडियो या कैमरा बिलकुल साफ साफ देख पाएंगे।
Camera: गूगल के इस फोन में आपको मिलेगा 50 MP Octa PD wide camera और 12 मेगापिक्सेल की अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा जिससे आप फोटो और अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो ले पाएंगे। इसके साथ इसमें फ्रंट सेल्फी कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल की होने की संभावना है।
Processor: इस फोन को स्मूथ फूल चलाने के लिए इसमें एक Google’s Tensor G3 SoC की पावरफुल प्रोसेसर मिलता है।
RAM & Storage: इस फोन को दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जायेगा इसमें 8GB RAM और 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है जो इस फोन को पूरी तरह से ऑपरेट करने में सक्षम है।
Battery & Charger: इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी और इसमें 27W की wired fast charging मिलता है और इस फोन की डिमेन्शन 152.1 x 72.6 x 8.9mm है।
Google Pixel 8A Price
कहा जाता है 128GB स्टोरेज वाले Pixel 8a के इस वेरिएंट की कीमत EUR 570 (लगभग 51,000 रुपये) से शुरू होगी। 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत EUR 630 (लगभग 56,000 रुपये) हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसे बे (हल्का नीला), मिंट (हल्का हरा), ओब्सीडियन (काला) और पोर्सिलेन (बेज) रंग विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा।
Google Pixel 8A pic.twitter.com/2Jopl3R2Mi
— TechDroider (@techdroider) April 8, 2024
ALSO READ:Realme P1 5G and P1 Pro 5G Leaks, Specs, Launch Date
Nothing Phone 3 Leaks, Specs, Price & Launch Date
Galaxy S24 Ultra vs Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro Max: Who is the best ?