OnePlus ने अपना नया फीचर्स फोन OnePlus Nord CE 4 5G को लांच करने का फैसला कर ही लिया जल्द ही ये फोन होगा आपके सामने जी हां इसे 1 अप्रैल को लांच किया जा रहा है। यह 5जी मिड-रेंज स्मार्टफोन एक बड़ा डिस्प्ले, एक नया चिपसेट पावरफुल और तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी से लैस होगा।
Highlights
- इस फोन की लॉन्चिंग 1 अप्रैल 2024 को हो रहा है।
- इसकी कीमत की शुरुआत ₹24,999 रूपए से होने वाला है।
- OnePlus Nord CE 4 5G में आपको 5500 mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाला है।
OnePlus Nord CE 4 5G Full Specifications
Design: OnePlus Nord CE 4 5G की दो तरह के कलर वेरिएंट को लांच किया जा रहा है। इस फोन की बैक पैनल पर आपको 2 दमदार कैमरा मिलेगा और इसकी पिछले बॉडी बिलकुल प्लेन होने वाला है। इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 3 की शक्तिशाली प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। से इसका बॉडी डिज़ाइन बिलकुल आकर्षक बना है।
Display: Oneplus ने अपने इस फोन की डिजाइनिंग में कोई कमी नहीं रखा इसकी डिस्प्ले की साइज 6.7 इंच और Fluid AMOLED display जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस सब के साथ इसमें फूल एचडी की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो काफी मज़बूती भी प्रदान करता है इसमें आप वीडियो देखने का शानदार अनुभव ले सकते है।
Camera: आजकल लोग कोई भी फोन लेता है तो पहले ज्यादातर कैमरा के बारे में ही जानकारी निकालता है इस फोन में आपको रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल Ultra-Wide कैमरा है। इसके साथ सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सेल की फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है जिससे आप अपना बेहतरीन सेल्फी का एन्जॉय कर सकते है।
Processor: इस फोन की चलने की क्षमता को और ज्यादा इम्प्रूव करने के लिए इसमें लेटेस्ट अपग्रेडेड वर्शन Octa-Core Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 chip का प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
RAM & Storage: इसमें दो तरह के स्टोरेज वेरिएंट के साथ सिर्फ 8GB का RAM मिल रहा है इसकी स्टोरेज 128GB और 256GB होने वाला है।
OnePlus Nord CE4 launching today!
— OnePlus Club (@OnePlusClub) April 1, 2024
Like this tweet for cool animation #OnePlusNordCE4 🩵 pic.twitter.com/yJbEuYOlof
OnePlus Nord CE 4 Overview Specs
Category | Specifications |
---|---|
Brand | OnePlus |
Model | Nord CE 4 |
Display | Size 6.7-inch, FHD+ AMOLED Display, Refresh Rate 120Hz |
Camera | Rear Camera 50 MP, 8 MP Ultra-wide, 16 MP Front Selfie Camera |
Processor | Octa-Core Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chip |
RAM & STORAGE | 8GB / STORAGE 128GB & 256GB |
Battery & Charger | 5,500mAh, 100W SUPERVOOC Fast Charging |
Network | 5G Supported, 4G, 3G, 2G, Advanced |
Color | Gray Black, blue |
Starting Price | ₹24,999 |
Conclusion
OnePlus Nord CE 4 5G जो आज शाम 6:30 बजे लाइव लांच की जा रही है इस फोन की इंतज़ार लोग बड़े ही बेशब्री से कर रहे है। इसके बारे में मैंने आपको पूरा जानकारी दिया इसमें आपको अच्छी क्वालिटी की कैमरा , ज्यादा पावर की बैटरी और इस फोन की बॉडी जो काफी आकर्षक लग रहा है इसमें ऐसे कोई गलती नहीं है जो आपको सही न लगे। इस कंपनी ने डिवाइस की डिजाइनिंग काफी सहज तरीके से किया है इसका परिक्षण किया है तब जाकर आज लांच किया जा रहा है।