जैसा की आप सब जानते है आजकल Nothing Phone ने हमारे भारत में अपना बाजार जोड़ो सोरो से बढ़ाते जा रहा है और बहुत ही जल्द ये एक नया डिवाइस Nothing Phone 3 को भी लांच करने जा रहा है इसकी लॉन्चिंग की तारीख जुलाई में बताया जा रहा है।
Highlights
- भारत में इस Nothing Phone 3 की कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
- इसमें तीन प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकेंडरी कैमरा 50MP telephoto, 32MP ultrawide, सेल्फी के लिए भी इसमें आपको 32MP की फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
- इसमें दो तरह के RAM वेरिएंट 8GB/12GB मिलने वाला है।
Nothing Phone 3 Specs
Design: जैसा कि आपने इससे पहले भी नथिंग फोन के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह फोन हमेशा अपना अनोखा बैक पैनल के लिए ट्रेंड में रहते हैं इसलिए लोग इसे और ज्यादा पसंद करते हैं। इस कंपनी ने लोगों का पसंद देखते हुए बहुत ही जल्द Nothing Phone 3 को लॉन्च करने का तैयारी करने जा रहा है इसके बैक पैनल में कई तरह के अलर्ट लाइट लगी हुई है, जैसे कि कॉलिंग आते टाइम, मैसेज आते टाइम आपको नोटिफिकेशन के जरिए लाइट जल जाती है।
Display: इस फोन की डिस्प्ले की साइज 6.7-inch है और यह AMOLED display जिसकी रेजोलुशन 1080 x 2400 पिक्सेल और इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है। जो काफी अलग और प्रीमियम क्वालिटी में बनाया गया है।
Camera: इस फोन में आपको तीन धमाकेदार कैमरा मिलने वाला है जिसमे प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकेंडरी कैमरा 50MP telephoto, 32MP Ultrawide, इसके बाद सेल्फी के लिए भी इसमें आपको 32MP की फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
Processor: इस फोन को ऑपरेट करने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Chipset सुपर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जिससे ये फोन हैंगिंग या लेग्गिंग की समस्या से दूर रहेगा।
RAM & Storage: Nothing Phone 3 में आपको दो तरह के RAM वेरिएंट 8GB/12GB LPDDR5 मिलने वाला है और इसमें आपको तीन अलग अलग तरह के स्टोरेज वेरिएंट भी मिलेगा
128GB/256GB/512GB टाइप UFS 3.1 होगा। ये फोन गेमिंग और वीडियो देखने से लेकर आप किसी भी क्षेत्र में इसका उपयोग कर सकते है।
Battery & Charger: इस फोन में आपको बैटरी भी 5000mAh की है और इसे करने के लिए इसके साथ आपको 100W की सुपरफास्ट चार्जिंग भी मिलता है और 50W की wireless charging है और एक 5W की रिवर्स चार्जिंग सिस्टम भी है।
Operating System: इस फोन की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ Nothing OS skin अपग्रेडेड वर्शन उपलब्ध है।
Nothing Phone 3 Price : भारत में इस फोन 3 की कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
Nothing Phone 3 Leaked Design.#nothingphone3 pic.twitter.com/3wyHjqCgcw
— GADGET WORLD (@GadgetWorldMM) April 6, 2024
Nothing Phone 3 Full Specifications
Category | Specifications |
---|---|
Brand | Nothing Phone |
Model | Phone 3 |
Display | Size 6.7-inch AMOLED display, 1080 x 2400 Pixels Resolution, Refresh Rate 120Hz |
Camera | Rear Camera: 64MP Main, 50MP Telephoto Camera, 32MP Ultrawide Camera, 32MP front camera |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Chipset |
RAM & Storage | RAM 8GB/12GB LPDDR5, Storage 128GB/256GB/512GB UFS 3.1 |
Battery & Charger | 5000mAh battery, 100W Superfast Charging, 50W Wireless Charging, and 5W reverse Charging |
Operating System | Android 14 |
Starting Price | Approx ₹40,000 |
Launch Date | July, 2024 |
Conclusion
Nothing Phone 3 में आपको वो सभी फैसिलिटीज मिल सकती है जो आप चाहते है इसमें कैमरा से लेकर इसकी बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी मिलनेवाली है। कुल मिलकर इसमें आपको इस फोन में पिछले फ़ोन के मुकाबले और भी कई फीचर्स बढ़ाया गया है। अगर आप फोन खरीदना चाहते है तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा लांच होते ही आप खरीद सकते है।
ALSO READ: Infinix Note 40 Pro+ 5G & Note 40 Pro India Launch Confirmed for April 12: What to Expect?